13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि को स्थायित्व देगी आत्मा

सीवान : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सीवान के दूसरे परियोजना निदेशक के रूप में बिहार कृषि सेवा के अधिकारी शंकर कुमार झा ने सोमवार को विधिवत अपना योगदान दे दिया. गौरतलब हो कि जिला कृषि पदाधिकारी भरत प्रसाद सिंह वर्तमान में आत्मा सीवान के प्रभारी परियोजना निदेशक के रूप में कार्य देख रहे थे. […]

सीवान : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सीवान के दूसरे परियोजना निदेशक के रूप में बिहार कृषि सेवा के अधिकारी शंकर कुमार झा ने सोमवार को विधिवत अपना योगदान दे दिया. गौरतलब हो कि जिला कृषि पदाधिकारी भरत प्रसाद सिंह वर्तमान में आत्मा सीवान के प्रभारी परियोजना निदेशक के रूप में कार्य देख रहे थे.

सोमवार को श्री झा ने डीएओ श्री सिंह से परियोजना निदेशक के रूप में प्रभार लिया. इस मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक केके चौधरी सहित कृषि विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. विदित हो कि श्री झा बिहार कृषि सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं.

सीवान आने से पूर्व वे कटिहार के जिला कृषि पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. मंगलवार को प्रभात खबर से बात करते हुए श्री झा ने कहा कि आत्मा जिला के स्तर पर कृषि के विकास को स्थायित्व प्रदान करने संबंधी कृषि की गतिविधियों के एकीकरण के साथसाथ सार्वजनिक कृषि प्रौद्योगिकी व्यवस्था प्रबंधन के विकेंद्रीकरण की दिशा में प्रयास करेगी.

उन्होंने कहा कि आत्मा के द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाये जाते हैं, जिनमें किसानों के प्रशिक्षण, किसानवैज्ञानिक गोष्ठी, किसानों की दक्षता के विकास हेतु भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन करने, कृषि उपयोगी साहित्य का प्रकाशन कृषि के सर्वागीण विकास हेतु कृषि में निजी क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाने सहित अनेक कार्यक्रम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें