रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बताया कि पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में कल रात चार नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले नौ आरोपियों में से पुलिस ने आठ को चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के गृह सचिव एन एन पांडेय और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार की उपस्थिति में एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की घोषणा की. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पकड़े गये आरोपियों को पुलिस यथाशीघ्र तेजी से मुकदमा चलाकर सजा दिलायेगी. साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से पीड़ित चारो नाबालिग पहाड़िया आदिवासी लड़कियों की शिक्षा दीक्षा का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की.
इससे पूर्व इस घटना को मुख्यमंत्री ने बहुत गंभीरता से लिया था और कल रात पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबद्ध अधिकारियों को दो दिनों के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे अन्यथा चेतावनी दी थी कि संबद्ध अधिकारियों के खिलाफ ही सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.उन्होंने अधिकारियों को सख्ती बरतने और दो दिनों के भीतर पूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे.