आरा : महाबोधि मंदिर में हुए आतंकी हमले के बाद भोजपुर में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एसपी सत्यवीर सिंह ने सभी एसडीपीओ तथा थानाध्यक्षों को इस बाबत चौकसी बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सभी एसडीपीओ और थानाध्यक्षों को जिले के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सुरक्षा चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया था. सार्वजनिक स्थलों पर मेटल डिटेक्टर के साथ थानाध्यक्षों को मोबाइल गश्ती के साथ जायजा लेने को कहा गया है ताकि कोई अनहोनी घटना घटित न हो.
इसके साथ-साथ सभी सार्वजनिक स्थलों व मंदिरों पर थानाध्यक्षों को गश्ती बढ़ाने का आदेश दे दिया गया है. क्रॉस मोबाइल से 24 घंटे मॉनीटरिंग करने को भी कहा गया है. महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पर दो-दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है.