मतदान केंद्रों पर आने-जानेवालों पर पुलिस की रही पैनी नजर
आरा : वोटरों पर बारिश का असर नहीं दिखा. लोगों ने जोश के साथ मतदान किया. नतीजतन जिले में पंचायत उपचुनाव चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. मतदान केंद्रों पर आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर थी. बूथ लुटेरें को देखते ही गोली मारने का प्रशासन के आदेश का असर दिखा.
इसके कारण शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हुआ. इधर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से गड़हनी प्रखंड अंतर्गत बगवा और इचरी पंचायत के कई मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान कार्य का जायजा लिया. अधिकारी द्वय ने बताया कि पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो गया.
इस दौरान 65 से 70 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. दूसरी ओर आरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 8 में भी शांतिपूर्ण ढंग से वोट डाले गये. इस चुनाव को लेकर टाउन उच्च विद्यालय में तीन मतदान केंद्र बनाये गये है, जहां बारिश के बावजूद लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया.
लगभग 65 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. इस दौरान पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गयी थी. टाउन उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र पर जिला भू-अजर्न पदाधिकारी, डीसीएलआर, नगर कोतवाल पुलिस बल के साथ पूरे दिन डटे रहे.