बरवाडीह : बरवाडीह पुलिस ने पूर्व अभियंता अरुण कुमार दत्ता समेत तीन लोगों के अपहरण व हत्या प्रकरण के मुख्य आरोपी जीतेंद्र पासवान की मोटर साइकिल बरामद कर ली है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गुलजारबाग एरिया में 12 जून को जीतेंद्र पासवान समेत छह नामजद आरोपियों ने अरुण कुमार दत्ता, रिझू सिंह व उसके पुत्र भोला का अपहरण कर हत्या कर दी थी. घटना के 26 दिनों बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरवाडीह थाना से सटे चैनपुर थाना(पलामू) के हुंटार गांव से मुख्य आरोपी जीतेंद्र पासवान की मोटरसाइकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.