।। आज गया बंद।।
गया: बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में हुए नौ सिलसिलेवार बम विस्फोटों की जांच के लिए एनआईए की टीम रविवार देर शाम बोधगया पहुंच गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बोधगया पहुंची एनआईए की इस टीम में एक डीआईजी और दो एसपी रैंक सहित कुल पांच सदस्य शामिल हैं. बोधगया पहुंचने पर एनआईए की टीम ने मीडियाकर्मी से बात करने से इंकार कर दिया और तेजी से पैदल चलते हुए घटना की जांच के लिए महाबोधि मंदिर में चले गए.
यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में आज सुबह हुए नौ सिलसिलेवार बम धमाकों में दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए. इस घटना के विरोध में बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा द्वारा आज गया बंद की घोषणा के बाद लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने पूरे मगध प्रमंडल में शांतिपूर्ण ढंग से बंदी की घोषणा की है.
राजद के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव ने इस घटना को प्रदेश की नीतीश सरकार की विफलता बताते हुए अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों से भी राजद द्वारा आज घोषित किए गए मगध प्रमंडल बंदी को समर्थन दिए जाने की अपील की है.