मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कहा कि बोध गया में सिलसिलेवार धमाकों के मद्देनजर राज्य को अलर्ट कर दिया गया है. पाटिल ने को बताया, ‘‘हां, राज्य में अलर्ट कर दिया गया है. हालांकि, कोई विशेष सूचना या खतरा नहीं है.’’
उन्होंने राज्य में शांति कायम रखने की भी अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘हमला बेहद निंदनीय है. मैं लोगों और खासतौर पर दलित समुदाय से शांति कायम रखने की अपील करता हूं. अगर जरुरत पड़ी तो राज्य में बौद्ध तीर्थस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.’’