पुपरीः शहर स्थित एक दवा दुकान पर रंगदारी की मांग करने आये तीन में से दो रंगदारों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने दोनों रंगदार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राथमिकी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बछारपुर गांव निवासी व दवा दुकानदार मिथिलेश कुमार दास ने मामले में पुपरी के शमशेर, मो अनजार व बछारपुर के राम बहादुर ठाकुर एवं एक अज्ञात को आरोपित किया है. उसकी दवा दुकान शहर के स्वराज आश्रम के समीप है.
बताया है कि शमशेर खां शुक्रवार की शाम उसकी दुकान पर पहुंचा और रंगदारी 50 हजार रुपये की मांग की. इनकार करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. साथ यह धमकी दिया कि कुछ ही क्षण मे सब पता चल जायेगा. यह कह वहां से चला गया. कुछ समय बाद शमशेर तीन व्यक्ति क्रमश: मो अनजार, राम बहादुर ठाकुर व एक अन्य व्यक्ति के साथ पुन: दुकान पर आ धमका. फिर पैसे का डिमांड किया. इनकार करने पर गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. शोर-शराबा पर पहुंचे आसपास के लोगों ने शमशेर व एक अन्य को दबोच लिया. तब पुलिस को सूचना दी गयी और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.