धनबाद : जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण का तबादला हो गया है. वह खूंटी में अनुमंडल कल्याण के पद पर योगदान देंगी. उनकी जगह पर रांची में जिला कल्याण पदाधिकारी रह चुके दशरथ प्रसाद राउत लेंगे. राउत सोमवार को चार्ज लेंगे.
संगीता शरण ने बताया मैने लगभग डेढ़ वर्षो तक धनबाद में काम किया. मुझे सभी ने सहयोग किया. सोमवार को मैं श्री राउत को चार्ज सौंप दूंगी.