मालदा : उत्तराखंड के पीड़ितों के लिए साउथ मालदा कालेज के एनसीसी विभाग व कालेज के शिक्षा कर्मियों ने सहायता राशि भेजी है. इनर ह्यूल क्लब को कालेज के अन्य लोगों ने भी वस्त्र आदि दिया है. एनसीसी विभाग प्रमुख परमा चंद्र की तत्परता से 15501 रुपये संग्रह किये गये.
इसके साथ ही वस्त्र भी संग्रह किया गया. यह सब उत्तराखंड पीड़ितों के लिए भेजा जायेगा. कालेज अध्यक्ष पार्थ चक्रवर्ती ने बताया कि उत्तराखंड में बहुत सारे लोग मारे गये हैं. कई लोग अब भी लापता है. इस अवस्था में हम चुप नहीं बैठ सकते हैं. हमें सहायता के लिए हाथ बढ़ाना होगा.