बिहारशरीफ(नालंदा) : विशेष कार्य बल(एसटीएफ) व कराय थाना पुलिस ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया. इसका मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न कराना व सुरक्षा को लेकर पुलिस व एसटीएफ द्वारा बनाये मापदंड के संबंध की जानकारी देना है.
फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से करायपरशुराय के थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर व एसटीएफ प्रभारी इश्तिखार आलम मौजूद थे. मौके पर करायपरशुराय क्षेत्र के डीड़ीपर, बदहु बिगहा, भगवानी बिगहा, फुल्ली पर, अगार पर, वाजीतपुर, चकवाजीतपुर, गंगा विगहा, बेरथु आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया गया.
करापरशुराय थानाध्यक्ष श्री निर्झर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पैदल मार्च कर एसटीएफ टीम विशेष हालात में क्षेत्र का भ्रमण कर सकती है.