7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुरा मार कर हत्या

मोहनपुर, समस्तीपुरः स्थानीय ओपी के पत्थरघाट के निकट कपल राय के पुत्र रामोक राय (25) की छुरा मार कर हत्या कर दी गयी उसके पिता ने प्राथमिकी में बगलगीर पलटन राय के पुत्र विनोद राय उर्फ लालू को आरोपित किया है. घटना के बाद से आरोपित समेत उसके सभी परिजन घर छोड़ कर फरार हो […]

मोहनपुर, समस्तीपुरः स्थानीय ओपी के पत्थरघाट के निकट कपल राय के पुत्र रामोक राय (25) की छुरा मार कर हत्या कर दी गयी उसके पिता ने प्राथमिकी में बगलगीर पलटन राय के पुत्र विनोद राय उर्फ लालू को आरोपित किया है. घटना के बाद से आरोपित समेत उसके सभी परिजन घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया गया है कि गुरुवार की संध्या रामोक घर पर ही था. गांव के किसी शादी समारोह में लोग निमंत्रित थे. इसमें भोज खाने के लिए बगलगीर विनोद राय उर्फ लालू ने उसे साथ चलने को कहा. उसकी बात मान कर वह लालू के घर पहुंचा. किसी कारणवश वहां विलंब हो गया. इसके कारण रामोक उसी के दरवाजे पर सो गया. इसी बीच लालू अपने घर से छुरा लेकर निकला और दरवाजे पर सो रहे रामोक पर वार कर दिया. इस बीच घायल के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए बोलेरो से पीएमसीएच ले जाने लगे.

पीड़ित परिवार के परिजनों का कहना है कि पटना अस्पताल गेट पर पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. इसके कारण लोग शव को लेकर वापस अपने घर चले आये. इस बीच मौका पाकर आरोपित और उसके घर वाले फरार हो गये. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसआइ अरविंद कुमार मिश्र ने शव को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई शुरू की. इधर, मृतक के पिता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लालू को आरोपित किया है. ओपी अध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें