11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त

शिवहरः नगर में दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नाला विहीन सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव की स्थिति से लोग परेशान है. शहर के सिनेमा हॉल से लेकर ब्रह्म स्थान चौक होते राजस्थान चौक तक सड़क का लेवल नीचे होने के कारण कीचड़ व जल जमाव की […]

शिवहरः नगर में दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नाला विहीन सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव की स्थिति से लोग परेशान है. शहर के सिनेमा हॉल से लेकर ब्रह्म स्थान चौक होते राजस्थान चौक तक सड़क का लेवल नीचे होने के कारण कीचड़ व जल जमाव की स्थिति बनी रहती है.

वहीं, पिपराही मोड़ से लेकर खादी भंडार होते जीरो माइल बस स्टैंड तक कीचड़ व जल जमाव नगर पंचायत की कार्यशैली का पोल खोल रही है. धान रोपनी को लेकर किसान अपने- अपने खेतों में हर बैल एवं ट्रैक्टर से कदवा कर धान रोपने में लगे हुए है. जीरो माइल चौक से सीतामढ़ी जानेवाली एनएच- 104 सिंगल रोड होने के कारण जगह- जगह रोड के दोनों तरफ गढ़ा बन गया है. इससे बड़ी वाहन के तेज रफ्तार से आना व दूसरे गाड़ी को साइड देना मुश्किल हो गया है.

मुख्य पथ देकुली धाम के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने व गढ़ा में जल- जमाव की स्थिति में बराबर श्रद्धालुओं का गिर कर जख्मी होने की स्थिति बनी रहती है. शिवहर- मुजफ्फरपुर पथ में सलेमपुर बाजार स्थित पुल जो मुख्यमंत्री द्वारा 24 नवंबर 2009 को उद्घाटन व करोड़ों रुपया खर्च कर निर्माण किया गया था. बारिश के कारण पुल के दाहिने साइड में कुछ भग टूट जाने से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

विभागीय अधिकारियों का शिवहर- सीतामढ़ी व शिवहर- मुजफ्फरपुर पथ से आना- जाना लगा रहता है लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता. नगर के रसीदपुर गांव की हालत बारिश के समय कीचड़ व जल जमाव के कारण बदतर बनी हुई है. जिससे लोगों में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. रोड के दोनों तरफ गढ़ा व जल- जमाव की स्थिति बनी रहती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. लेकिन विभाग को इससे कोई मतलब नहीं जान पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें