बिहारशरीफ : शुक्रवार को हरनौत रेल कोच फैक्टरी के मुख्य द्वार पर बिहार राज्य कृषि श्रमिक फेडरेशन के बैनर तले एक धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता फेडरेशन के महासचिव साहेब तांती ने की.
उन्होंने कहा कि हरनौत रेल कोच फैक्टरी रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता न देकर बाहरी लोगों से काम ले रही है, नियमत: कोच फैक्टरी प्रबंधन द्वारा पूर्व में दिये आश्वासन के अनुसार हरनौत के स्थानीय लोगों को कोच कारखाने में रोजगार दिये जाने का आश्वासन दिया गया था, बावजूद इसके आश्वासन पर गंभीरता नहीं बरती जा रही है. अगर इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो श्रमिक फेडरेशन अपनी कार्रवाई आगे भी करता रहेगा.
बाद में रेल कोच फैक्टरी के मुख्य कारखाना प्रबंधक राधेश्याम शर्मा ने फेडरेशन के प्रतिनिधि द्वारा इससे संबंधित एक ज्ञापन लिया. कारखाना प्रबंधक ने इससे संबंधित आवश्यक व ठोस कदम उठाने से संबंधित आश्वासन दिया. इस मौके पर दर्जनों लोग धरने पर बैठे थे. धरने की जानकारी पाकर हरनौत थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पूर्व से पहुंच गये.
* लोगों ने की फैक्टरी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग
* सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो आदोलन