बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक सेक्टर चार में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता महेंद्र नाथ चौबे ने की. इस दौरान ठेका मजदूरों की 14 मांगों पर चर्चा की गयी.
मौके पर अध्यक्ष राजू दुबे, महासचिव मनोज सिंह, प्रधान महासचिव अरविंद सिंह, सचिव राजेंद्र प्रसाद तिवारी, प्रवक्ता दिलीप सिंह, वरीय उपाध्यक्ष जेके सिंह, मीडिया प्रभारी किशोर झा, उपसचिव एसके सिंह, उपसचिव मनोज तिवारी, शैलेश कुमार चौबे, महातम सिंह, विकास कुमार सहित बीएसएल, बीपीएससीएल, एचएससीएल, एसआरयू के ठेका मजदूर उपस्थित थे.
ये है मांगे
नयी गेटपास नीति वापस लिया जाय, 15 दिन के अंदर बिल का भुगतान हो, लिमिटेड टेंडर अविलंब शुरू किया जाये, पूर्व की भांति एचएससीएल को कार्यादेश दिया जाये, सभी ठेकेदारों को क्वार्टर मुहैया कराया जाये, माइनस रेट 10 प्रतिशत फिक्स किया जाये, लाभांस का दर 30 प्रतिशत किया जाये, सुरक्षा उपकरण के लिए हर मजदूर को 50 रुपये दिये जाये समेत 14 मांगें शामिल हैं.