मालदा: बम बनाते समय हुए विस्फोट में दो अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब यह घटना वैष्णवनगर थाना के जागीरटोला गांव के एक बांस बगान में घटी.
घायल साहेब शेख (30) व विकास मंडल (35) को मालदा मेडिकल कालेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने बताया है कि बांस बगान में कई अपराधी बम बांध रहे थे. अचानक बम फट गया. इसमें कई लोग घायल हुए.
लेकिन केवल दो को ही घायल अवस्था में पुलिस पकड़ पायी. तेज आवाज सुन कर गांव के लोग वहां पहले पहुंचे. बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. बाकी अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है.