रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने पंचायती राज विभाग को अपने कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया है. विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान राज्यपाल ने सचिव एल ख्यांग्ते से विभाग के सारे रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए कहा.
साथ ही पंचायत भवनों के निर्माण व प्रज्ञा केंद्र खोलने में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायतों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा प्रमंडलीय स्तर पर करने को कहा. जिन विभागों का काम पंचायतों को करना है, उसकी सूचना पंचायती राज विभाग को भी दी जाये. मुखिया व पंचायत समिति के सदस्यों के क्षमता वर्धन के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाये.
सलाहकार मधुकर गुप्ता ने कहा : वन व भू-राजस्व विभाग का जो काम पंचायतों को करना है, उसकी समीक्षा कर आवश्यक आदेश निर्गत किया जाये.