नवादा : राज्य बागबानी मिशन के तहत जिले के अकबरपुर प्रखंड स्थित डेरमा गांव में मशरूम स्पॉन इकाई का लैब शुरू हुआ. सरकारी सहायता से शुरू हुए इस लैब का जायजा जिला कृषि पदाधिकारी भगवान राय व जिला उद्यान पदाधिकारी शंभु प्रसाद ने लिया. इस लैब पर 15 लाख रुपये खर्च किये गये है.
पदाधिकारियों ने बताया कि इस जिले में मशरूम स्पॉन लैब नहीं था. इसके लगने से जिले के 400 लोगों को लाभ मिलेगा, जो मशरूम का खेती कर रहे हैं. लैब खुलने के बाद कोलकाता, भागलपुर, नवगछिया व मुंगेर आदि जिलों से मशरूम स्पॉन की मांग होने लगी है.
उन्होंने बताया कि इससे महज 70 दिनों के मेहनत से तीन सौ गुणा कमाई की जा सकती है. स्पॉन लैब के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि इस स्पॉन लैब में प्रतिदिन सौ किलो बीज उत्पादन की क्षमता है. परंतु, अभी शुरुआती दौर में 40 किलो का उत्पादन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिमाह 12 हजार किलो मशरूम का उत्पादन जिले में हो रहा है.
इसमें से पांच हजार किलो मशरूम जिले से बाहर भेजा जाता है. इसकी मांग बोधगया में काल चक्र मेले के दौरान अधिक रहती है. इन दिनों ऑस्टर मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है. सितंबर माह से बटन मशरूम का उत्पादन शुरू होगा. विभिन्न उपकरणों की मदद से सात से 10 दिनों में बीज तैयार हो जाता है.