गावां : प्रखंड स्थित चक गांव में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से लाठी-डंडों का प्रयोग किया गया, जिसमें चार लोग घायल हो गये. उक्त वारदात में प्रथम पक्ष के गिरजा वर्मा को गंभीर चोट लगी है, जबकि दूसरे पक्ष के कैलाश प्रसाद वर्मा, कलवतिया देवी व पंकज वर्मा चोटिल हुए है.
गिरजा प्रसाद वर्मा के आवेदन पर कांड संख्या 62/13 दर्ज करते हुए कैलाश प्रसाद, कलवतिया देवी, योगेंद्र प्रसाद वर्मा व पंकज प्रसाद वर्मा को अभियुक्त बनाया गया है, वहीं कैलाश वर्मा के आवेदन पर कांड संख्या 63/13 दर्ज कर गिरजा प्रसाद वर्मा, मुन्ना वर्मा व दुलारी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.