15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल

एकंगरसराय (नालंदा) : दो बसों की ओवरटेकिंग के कारण गुरुवार को एकंगरसराय तेल्हाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित दुखहरण कुआं के समीप जहानाबाद की ओर से आ रही यात्री से भरे हर्षवर्धन नामक बस मुख्य सड़क पर पलट गयी, जिससे बस पर सवार करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों को एकंगरसराय थाने के अवर […]

एकंगरसराय (नालंदा) : दो बसों की ओवरटेकिंग के कारण गुरुवार को एकंगरसराय तेल्हाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित दुखहरण कुआं के समीप जहानाबाद की ओर से आ रही यात्री से भरे हर्षवर्धन नामक बस मुख्य सड़क पर पलट गयी, जिससे बस पर सवार करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.

घायलों को एकंगरसराय थाने के अवर निरीक्षण संजय वर्मा, अवधेश कुमार व सशस्त्र बल के जवानों ने इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. घायलों में तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के छज्जुपुर गांव निवासी कामदेव पासवान, कैलाश मिस्त्री, नइमा गांव निवासी रीना देवी, अंशु कुमारी, खुदागंज थाने के रसुली बिगहा गांव निवासी धनंजय बिंद, शांति देवी समेत कई महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल है.

घटना के बाद चालक फरार हो गया. मुख्य मार्ग पर बस पलटने से आवागमन करीब एक घंटे तक बाधित हो गया, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. दारोगा संजय वर्मा एवं अवधेश कुमार द्वारा पलटे गये बस को मुख्य मार्ग से हटा कर किनारे किया गया तब जाकर यातायात बहाल हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें