हॉलीवुड गायक एडम लेविने ने लॉस एंजिलिस स्थित अपना घर 35 लाख अमेरिकी डॉलर में बेच दिया है.
हॉलीवुड लाइफ की खबरों के मुताबिक, 34 वर्षीय गायक को लॉस एंजिलिस के ब्रॉन्सन कैन्यन स्थित 2,045 स्कावयर फुट का अपना घर बेचने पर तीन लाख अमेरिकी डॉलर का मुनाफा हुआ है.
इस भव्य घर में दो शयनकक्ष और दो स्नानागार हैं जिसका इंटीरियर डिजायन जाने-माने डिजायनर मार्क हैडवे ने किया है.