भागलपुर: शिक्षक नियोजन व नियोजित शिक्षकों का बैंक में खाता खोलने सहित अन्य मामलों को लेकर बुधवार को डीपीओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंडों के बीइओ की बैठक जिला शिक्षा कार्यालय में हुई.
डीपीओ ने सभी बीइओ से कहा कि शिक्षक नियोजन मामले में तेजी लायें. जो प्रखंड व पंचायत स्तर पर शिक्षक नियोजन प्रक्रिया अबतक पूरा नहीं कर पाये हैं, वे शीघ्रता से इस काम को पूरा करें. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड सचिव से कहा कि जल्द नियोजित शिक्षकों का बैंक में खाता खुलवायें और इसकी जानकारी जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायें. उन्होंने रंगरा व सुल्तानगंज में बैंक खाता अबतक नहीं खोले जाने पर नाराजगी जतायी है.
उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षक के पदस्थापन की विवरणी की सॉफ्ट व हार्ड कॉपी में विभाग को उपलब्ध करायें. इसके अलावा एमए व एमएड के शिक्षकों की सूची बीइओ से मांगी गयी है. प्रभार मामले में डीपीओ ने बीइओ से कहा कि वरीय शिक्षक को स्कूल का प्रभारी बनायें, ताकि स्कूल ठीक ढंग से संचालित हो सके. साथ ही सभी बीइओ को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड स्तर पर सभी स्कूलों का निरीक्षण समय से करें. जांच रिपोर्ट समय पर शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायें. बैठक में डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता, कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना केएन सदा के अलावा सबौर, नाथनगर, कहलगांव, जगदीशपुर, बिहपुर, खरीक, पीरपैंती, सुल्तानगंज, शाहकुंड सहित अन्य प्रखंडों के बीइओ बैठक में शामिल थे.