21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतरी के स्कूलों में योग व सफाई पर बल

अतरी: शिवदुंदीचक स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में बुधवार को योग के महत्व पर करीब 400 छात्र-छात्रओं के बीच व्यापक चर्चा हुई. लगे हाथ विद्यार्थियों को सफाई के महत्व बताते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गयीं. एक विशेष कार्यक्रम के तहत देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार से आये चार प्रशिक्षुओं द्वारा योग व साफ-सफाई पर […]

अतरी: शिवदुंदीचक स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में बुधवार को योग के महत्व पर करीब 400 छात्र-छात्रओं के बीच व्यापक चर्चा हुई. लगे हाथ विद्यार्थियों को सफाई के महत्व बताते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गयीं.

एक विशेष कार्यक्रम के तहत देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार से आये चार प्रशिक्षुओं द्वारा योग व साफ-सफाई पर व्यापक चर्चा के साथ ही स्कूली बच्चों के बीच कंप्यूटर एनिमेशन पर भी चर्चा हुई. इन्हें इसके गुर भी बताये गये. इंटर्नशिप के लिए हरिद्वार से आये प्रशिक्षुओं ने स्कूल में साफ-सफाई के प्रति विद्यार्थियों को आगाह करते हुए कहा कि वे अपने घर और स्कूल में कोई फर्क न करें. यह कि घर व स्कूल, दोनों मंदिर के समान हैं.

उल्लेखनीय है कि हरिद्वार स्थित ऊपरोक्त संस्थान से चारों प्रशिक्षु इन दिनों गया के एक माह व्यापी दौरे पर हैं. इनमें ब्रजेश कुमार व अमित कुमार योग विशेषज्ञ हैं, जबकि राकेश कुमार व निखिल पटेल कंप्यूटर एनिमेशन के. हाल के दिनों में ऊपरोक्त चार लोगों की टीम टनकुप्पा व बेलागंज के गांवों व स्कूल-कॉलेज का दौरा कर चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार को अतरी के ही भैया बिगहा हाइस्कूल में योग संबंधी कार्यक्रम होगा. बुधवार के कार्यक्रम में सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रभारी ओमप्रकाश मल्ल, सहायक संजय कुमार, स्थानीय सहयोगी अवधेश कुमार (लल्लू जी)व रामनरेश प्रसाद के अतिरिक्त अन्य शिक्षकगण व गणमान्य लोग भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें