10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वत: स्फूर्त बंद रहा देवघर, जसीडीह में झड़प

देवघर: चांदनी हत्याकांड के मसले पर उनके परिजन, मुहल्लेवालों के साथ स्थानीय लोग बुधवार को सड़क पर उतरे. हत्याकांड के विरोध में शहर को बंद कराने के लिए समर्थक विभिन्न ग्रुपों में बंट कर अलग-अलग मुहल्ले की ओर निकले. कई जगहों पर स्वैच्छिक बंद रहा तो कई जगहों पर जबरन बंद कराया गया. दर्जनों की […]

देवघर: चांदनी हत्याकांड के मसले पर उनके परिजन, मुहल्लेवालों के साथ स्थानीय लोग बुधवार को सड़क पर उतरे. हत्याकांड के विरोध में शहर को बंद कराने के लिए समर्थक विभिन्न ग्रुपों में बंट कर अलग-अलग मुहल्ले की ओर निकले.

कई जगहों पर स्वैच्छिक बंद रहा तो कई जगहों पर जबरन बंद कराया गया. दर्जनों की संख्या में बाइक सवार युवक मंदिर इलाके से निकल कर शिवगंगा, टावर चौक होते हुए स्टेशन रोड, वीआइपी चौक, सत्संग चौक, बरमसिया चौक, बाजला चौक, राजा बगीचा के बाद जसीडीह पहुंचे. इस दौरान बंद समर्थकों ने दुकानदारों के साथ बकझक हुई. बंद का नेतृत्व पार्षद सचिन मिश्र व प्रदीप कम्र्हे कर रहे थे. इस दौरान बंद समर्थकों ने हाथों में तख्तियां लिये-चांदनी हत्याकांड की जल्द खुलासा करने, चांदनी को न्याय दिलाने, मामले में हस्तक्षेप करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के तबादला करने की मांग कर रहे थे.

लाखों का नुकसान
उधर, बंद की घोषणा को देखते हुए शहर के होटल, भोजनालय, खिलौना, मिष्टान्न भंडार, कपड़े के दुकान, स्टेशनरी दुकान के अलावा सब्जी मंडी, गणोश मार्केट, लक्ष्मी मार्केट तथा बाजार समिति स्थित लगभग सभी दुकानें बंद रहीं. बंदी के कारण शहर का कारोबार पूरी तरह से ठप रहा. इस कारण शहर में लगभग 30-35 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन न हो सका.

बंद में सब्जी लेने में भी आफत
सुबह के आठ-नौ बजे से ही बंद समर्थकों के सड़क पर उतर जाने के कारण आम लोगों को दूसरे अन्य चीजों की खरीदारी के साथ-साथ सब्जी की खरीदारी करने में खासी परेशानी हुई.

ऑटो व बस का परिचालन रहा बाधित
बंदी का सीधा असर ऑटो व बसों का परिचालन पर दिखा. मीना बाजार व सरकारी बस स्टैंड से देवघर से होकर राज्य के दूसरे जिलों व पड़ोसी राज्य के लिए चलने वाली बसों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित रहा. इस वजह से आम लोगों व श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी हुई.

बाइक रैली निकाली
बंद के समर्थन में दर्जनों की संख्या में समर्थकों ने बाइक रैली निकाली. रैली में लगभग 20-25 की संख्या में बाइक सवार शामिल थे. ये दुकानों को जबरदस्ती बंद करा रहे थे. इसी बीच जसीडीह में स्थानीय दुकानदार व लोगों के साथ बंद समर्थकों की झड़प हो गयी.

एटीएम काउंटर, सेंट्रल प्लाजा व पेट्रोल पंप भी रहा बंद
बंद समर्थकों से शहर के एटीएम काउंटर, सेंट्रल प्लाजा व पेट्रोल पंप तक भी बचे नहीं रहे. इस दौरान बैजनाथपुर, मंदिर मोड़, आर मित्र स्थित एसबीआइ के एटीएम काउंटर व अस्पताल के सामने साईं फ्यूल व स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप को भी बंद कराया. इस कारण लोग अपने वाहन में पेट्रोल तक नहीं ले सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें