नवादा : जमुई जिला के मुन्ना सिंह की हत्या पुलिस रिमांड में किये जाने को लेकर दमन विरोधी सर्वदलीय संघर्ष मोरचा ने राज्य सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन प्रजातंत्र चौक पर किया. पुतला दहन के बाद एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र कुशवाहा ने की.
नुक्कड़ सभा में पूर्व राज्यमंत्री राज बल्लभ प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी हत्या करने का अधिकार नहीं है. लेकिन, नीतीश सरकार में पुलिस अभिरक्षा में ही हत्या हो रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां मनोज यादव की हत्या पुलिस हिरासत में करने के बाद शव को फेंक दिया गया था.
बरबीघा में मुकेश सिंह की निर्मम पिटाई की घटना ने पुलिसिया बर्बरता का उदाहरण है. जनता के दुख दर्द को लेकर मोरचा द्वारा लगातार संघर्ष जारी रहेगा. मोरचा के सचिव सह लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि जिला के जन प्रतिनिधि जनता के सवालों पर चुप्पी साधे हुए है.
जनता की समस्या को सुनने के बजाय गायब रहते हैं. मौके पर उमेश प्रसाद, अजरुन सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, वाल्मीकि यादव, प्रिंस तमन्ना, मो रिजवान, विनोद यादव, भत्तू साव, मो महफूज, विजय कुशवाहा सहित कई लोग शामिल थे.