गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के शिव मुहल्ला के समीप बुधवार की शाम को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन से दो पिस्टल, एक अटैची व दो बैग मिले हैं. इस मामले में वाहन पर सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले पर अभी पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.
बताया जाता है कि बिना नंबर का एक बोलेरो वाहन काली बाड़ी के तरफ से आ रहा था. इस दौरान शिव मुहल्ला के पास बोलेरो ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद जब लोगों ने विरोध किया तो अंदर बैठे व्यक्ति ने पिस्टल निकाल कर धमकी दे डाली. तभी आसपास से दर्जनों लोग वहां जमा हो गये. लोगों के जमा होते ही हंगामा शुरू हो गया.
इस बीच थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को सूचना मिली. पुलिस के पहुंचते ही वाहन पर सवार दो लोग भागने में सफल हो गये, जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं वाहन से दो पिस्टल भी बरामद किया गया है. वाहन में रखे एक अटैची व दो बैग को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
वाहन के अंदर पकड़ा गया व्यक्ति खुद को जमुई जिला का मनोहर यादव बता रहा है. उक्त व्यक्ति का कहना है कि वाहन में बैठे अपराधियों ने उसकी आंख में पट्टी बांध दी थी.
इसके आगे उसे कुछ नहीं पता. इधर मामले पर नगर थाना प्रभारी का कहना है कि उक्त वाहन में अपराधी ही थे. अब इनकी मंशा क्या थी, इसकी जांच चल रही है. जो बैग व अटैची मिली है, उसे भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले से मीडिया को अवगत करा दिया जायेगा.
अटकलों का बाजार गरम
शहर के बीचों बीच बगैर नंबर के वाहन में अपराधी के रहने और तमंचा मिलने से शहर में अटकलों का बाजार गरम हो गया है. जैसे ही यह खबर लोगों को मिली कि शिव मुहल्ला में एक वाहन पकड़ाया है, जिसमें अपराधी है और पिस्टल भी है तो दर्जनों लोग इकट्ठा हो गये.
सभी यही सोच रहे थे कि आखिर ये अपराधी गिरिडीह क्यों आये हुए हैं? इनकी मंशा क्या है? क्या कहीं लूट की योजना तो नहीं बना रहे थे? या फिर बड़ी घटना की तैयारी तो नहीं की गयी थी? आम लोग भी पुलिस से पूछते कि माजरा क्या है. लगातार भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने लोगों को खदेड़ा भी. बहरहाल मामले को लेकर शहर में तरह-तरह की बातें हो रही है.