11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों के मरीज हुए परेशान

जिले के 357 एनआरएचएम कर्मी हड़ताल पर गयेसरायकेला : झारखंड एनआरएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला के एनआरएचएम कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार से शुरू हो गया. एनआरएचएम कर्मी अपने मांगों को लेकर स्थानीय सदर अस्पताल से सिविल सजर्न कार्यालय रैली की शक्ल में पहुंचे, जहां प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते […]

जिले के 357 एनआरएचएम कर्मी हड़ताल पर गये
सरायकेला : झारखंड एनआरएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला के एनआरएचएम कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार से शुरू हो गया. एनआरएचएम कर्मी अपने मांगों को लेकर स्थानीय सदर अस्पताल से सिविल सजर्न कार्यालय रैली की शक्ल में पहुंचे, जहां प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीपीएम डोमन चंद्र महतो ने कहा कि सरकार एनआरएचएम कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एनआरएचएम कर्मी नियमित कर्मी की तरह की काम करते हैं, परंतु जब वेतन की बात आती है, तो अनुबंध कर्मियों को सिर्फ मानदेय दिया जाता है.

प्रदर्शन को संघ के आनंद साहु ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कर्मियों की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक एनआरएचएम कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. मौके पर पी कुमार, राजेश कुमार, असीमा महतो, संगीता सांगा, अर्चना गोराई के अलावा जिला के एएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित अन्य उपस्थित थे.

सरायकेला गये कर्मी

राजनगर प्रखंड के सभी पारा मेडिकल कर्मी (अनुबंध पर कार्यरत) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से हड़ताल पर चले गये. राजनगर प्रखंड के 71 एएनएम, 13 एमपीडब्ल्यू, 2 एलटी एक बीपीएम राजनगर से सरायकेला पहुंचे, जहां सिविल सजर्न कार्यालय का घेराव किया गया.

इधर प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ रजनी महाकुड़ ने बताया कि आरसीएच-एएनएम हड़ताल पर नहीं रहने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हर कार्य में आज किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें