बगदाद : इराक में शियाओं के बाजार को निशाना किये गये कई हमलो में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है. यह दूसरा दिन है जब इस समुदाय को निशाना बनाया गया है.
पिछले दो दिनो में बम विस्फोट और गोलीबारी में 100 से अधिक लोग मारे गये हैं और 280 लोग घायल हो गये हैं. इस ताजा हिंसा से पूर्ण सांप्रदायिक युद्ध की आशंका बढ़ गई है. विश्लेषकों का मानना है कि कम से कम अगले साल होने वाले आम चुनाव तक इस गतिरोध का शायद ही समाधान हो पाये. इस रक्तपात की तत्काल किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अलकायदा से जुडे सुन्नी उग्रवादी अक्सर शियाओं को निशाना बनाते रहते हैं.
कल हुई भीषण हिंसा में बगदाद को निशाना बनाया गया और कम से कम छह बम रखी कारों ने शिया इलाकों में बाजार और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. इन हमलों में 42 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गये.