बेरमो: तीन जुलाई को केंद्रीय श्रमिक संगठन इंटक, एटक, एचएमएस, बीएमएस व सीटू के नेता दिल्ली में जुटेंगे. गत 24 मई को कोलकाता में संपन्न कन्वेंशन में श्रमिक संगठन से जुड़े नेताओं ने कोयला उद्योग से जुड़े एक 14 सूत्री मांग पत्र तैयार किया था, जिस पर आज दिल्ली की बैठक में चर्चा की जायेगी.
कोलकाता में हुए कन्वेंशन में चेयरमैन ने ट्रेड यूनियन नेताओं को आश्वस्त किया था कि भारत सरकार की नीतिगत मामलों को लेकर चार-पांच जुलाई को कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, के साथ वार्ता होगी. संभवत: प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के साथ भी यूनियन नेताओं की वार्ता होगी. वहीं चेयरमैन ने कहा कि कोल इंडिया के मजदूरों व माइंस से जुड़े मामलों को लेकर वे खुद ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ शीघ्र ही अलग से बैठक करेंगे.
कई नेता दिल्ली रवाना : दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर केंद्रीय श्रमिक संगठनों के कई नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. इसमें मुख्य रुप से इंटक के राजेंद्र प्रसाद सिंह व एसक्यू जामा, एटक के रमेंद्र कुमार व लखन लाल महतो, बीएमएस के सुरेंद्र पांडेय, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय व विद्यासागर चौधरी तथा सीटू के जीवन राय मुख्य रुप से शामिल हैं.