मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के पसिया पंचायत के बीड़ी मजदूरों ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम एसडीओ दिनेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि बीपीएल, लाल कार्ड प्राप्त होने के बाद भी महीनों से खाद्यान बंद कर दिया गया है. इससे मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने कहा कि बीड़ी बनाने के दौरान परिवार के समक्ष शारीरिक रोग भी उत्पन्न हो गयी है. ऐसे में स्वास्थ्य जांच करवाने के भी पैसे नहीं है.
आये दिन मजदूर व इनके बच्चे श्वास संबंधी बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य मुहैया कराये जाने की बात भी पत्र में कही है. मजदूरों को पूर्व में मिले बीपीएल, अंत्योदय कार्ड निर्गत किया गया था.
ज्ञापन सौंपने वालों में सागर दास, बुलाकी दास, भूदेव दास, धूधन तुरी, लक्ष्मी दास, विनोद दास, कलशी महराइन, भागीरथ दास उपरोक्त सभी अंत्योदय कार्डधारी है. जबकि बीपीएल व लाल कार्डधारी में भोला तुरी, जगदीश दास, जगदीश तुरी, पवनी देवी, काली दास, तहरुद्दीन शेख, अताउल अंसारी, काशी दास, हदीश शेख, बैजनाथ दास, धीरज दास, अख्तर अंसारी, हलीमा खातून आदि शामिल है.