सीतामढ़ीः बैंक लूट की घटना को लेकर समय-समय पर जिला पुलिस की ओर से आयोजित बैठक में बैंककर्मियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया जाता रहा है कि राशि स्थानांतरण की सूचना वे पुलिस को दे. इसके अलावा वे खुद भी बैंक व राशि स्थानांतरण के वक्त निजी सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था रखे.
जिला प्रशासन की ओर से इस पर कड़ी नजर रखने के दौरान संबंधित थाना व बैंक कर्मी नियम का पालन करते है, लेकिन समय के साथ नियम को दरकिनार कर दिया जाता है. देखा भी गया है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बैंक खुलने व बंद होने के वक्त संबंधित थाना के पुलिस गश्ती करते रहे है.
समय के साथ यह परंपरा भी समाप्त हो गयी है. इसी का नतीजा है कि बैंक की राशि लूटने के दौरान शाखा प्रबंधक अपराधियों की गोली का शिकार होकर समय से पूर्व काल के गाल में समा गये. मेजरगंज थानाध्यक्ष अनंत राम व नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने कहा कि राशि स्थानांतरण को लेकर ने उन्हें सूचना नहीं दी गयी थी.