लंदन : यदि आप अपने मोबाइल फोन की बैटरी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं, तो उसे सौ फीसदी चार्ज नहीं करें. एक तकनीकी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि मोबाइल फोन की बैटरी को लंबा चलाने के लिए उसे केवल 50 फीसदी ही चार्ज करना चाहिए.
तकनीकी विशेषज्ञ एरिक लाइमर ने कहा कि फोन को दुरुस्त रखने का सही तरीका यही है कि उसे 50 फीसदी ही चार्ज किया जाये.अधिक चार्ज करने या पूरी बैटरी खत्म होने पर उसे पूरी तरह चार्ज करने से फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचता है.
दी टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के मुताबिक लगातार चार्ज कर फोन को गरम रखने से हर साल उसकी बैटरी नहीं लेनी पड़ेगी. चार्ज होने के बाद फोन को चार्ज से लगा छोड़ने पर बैटरी को वैसे ही नुकसान पहुंचता है जैसे अधिक तापमान से.