12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब थरुहट में हर माह बैठक

बेतिया/बगहाः डीएम श्रीधर सी ने कहा, थरुहट के लोगों से बेहतर संबंध बनाने के लिए अब हर माह प्रशासनिक अधिकारी बैठक करेंगे. यह बैठकें प्रमंडल, प्रखंड व थाना स्तर पर होंगी. डीएम ने कहा, नौरंगिया फायरिंग की घटना आम लोगों व प्रशासन के बीच तालमेल नहीं होने का परिणाम थी. यह बहुत ही दुखद घटना […]

बेतिया/बगहाः डीएम श्रीधर सी ने कहा, थरुहट के लोगों से बेहतर संबंध बनाने के लिए अब हर माह प्रशासनिक अधिकारी बैठक करेंगे. यह बैठकें प्रमंडल, प्रखंड व थाना स्तर पर होंगी. डीएम ने कहा, नौरंगिया फायरिंग की घटना आम लोगों व प्रशासन के बीच तालमेल नहीं होने का परिणाम थी. यह बहुत ही दुखद घटना थी.

डीएम व एसपी मंगलवार को फायरिंग में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात महुआ कटहरवा पंचायत भवन में हुई. इसी दौरान उन्होंने यह बातें कहीं. साथ ही डीएम ने घायलों के परिवार वालों से मुलाकात की. डीएम ने कहा, बैठकों की मॉनिटरिंग का काम एसडीएम अनिमेष कुमार करेंगे.

लगा विशेष विकास शिविर : नौरंगिया पुलिस फायरिंग के बाद बगहा- दो प्रखंड के तीन पंचायतों में विशेष विकास शिविर लगा. इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजानाओं को लाभ स्थानीय लोगों को दिलाना था. महुअवा कटहरवा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगा. शिविर में डीएम व एसपी मौजूद थे. सभी विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगा कर आवेदन लिये गये. डीएम श्रीधर सी ने कहा, प्रशासन व जनता के बीच समन्वय स्थापित करने और यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

डीएम ने विभिन्न काउंटर पर बैठे अधिकारी व कर्मियों को अर्जी देने के लिए आये लोगों को आवश्यक जानकारी देने का निर्देश दिया. जिस उदेश्य से विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया था, उस मुकाम को हासिल करने में प्रशासन को सफलता भी मिली. थरुहट विकास अभिकरण की चेतना कार्यक्रम के तहत व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए आवेदन देने के लिए युवक -युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहीं, वृद्धा व विधवा पेंशन समेत विभिन्न पेंशन के लिए सैकड़ों आवेदक आये.

काम के साथ पढ़ाई
डीएम ने महुअवा कटहरवा, नौरंगिया दरदरी वचंपापुर गोनौली पंचायत का जिक्र किया. कहा, इन पंचायतों में जिन लोगों ने 8वीं की पढ़ाई के बाद किन्हीं कारणों से आगे की पढ़ाई नहीं की है. उनकी सूची बनायी जायेगी. उनके लिए ओपेन स्कूल की व्यवस्था की जायेगी. लोग अपना काम करते हुये आगे की पढ़ाई कर सकेंगे. डीएम के निर्देश पर मंगलवार को ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम इन तीनों पंचायतों में जानकारी जुटानी शुरू कर दी. 8 वीं के बाद पढाई छोडने वाले लोगों का सर्वे किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें