रांची: भाजपा ने झारखंड में मंगलवार को दुमका में नक्सली हमले में पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक अमरजीत समेत छह पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के लिए राज्य के राज्यपाल को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें तत्काल हटाए जाने की मांग की और आरोप लगाया कि राज्य में राष्ट्रपति शासन में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है.
झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र राय ने आज दुमका में पुलिस अधीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों के मारे जाने की घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गयी है और राज्य में न सिर्फ नक्सली घटनाएं बढ़ गयी हैं बल्कि हत्या और बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ गयी हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य के राज्यपाल डा सैयद अहमद को तत्काल हटाकर यहां नये राज्यपाल की नियुक्ति की जानी चाहिए और विधानसभा भंग कर शीघ्र नये चुनाव कराये जाने चाहिए जिससे लोकप्रिय सरकार की स्थापना हो सके. कांग्रेस यहां इन स्थितियों में झामुमो के साथ मिलकर नई सरकार के गठन का जोड़तोड़ कर प्रयास कर रही है जो किसी भी कीमत पर राज्य हित में नहीं है. दुमका में पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार समेत छह पुलिसकर्मियों की नक्सली हमले में मौत हो गयी.
एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि गठबंधन की घोषणा इस सप्ताह हो सकती है. सोरेन एक या दो दिन में सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि अभी तक बनी सहमति के तहत कांग्रेस झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रुप में स्वीकार करेगी वहीं झामुमो को अगले लोकसभा चुनावों में राज्य की नौ से दस सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के खड़े होने की सहमति देनी होगी.
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस राज्य में गठबंधन सरकार में शामिल होगी. हालांकि पार्टी में इसके विपरीत भी कुछ राय हैं.