* जिला पर्षद अध्यक्षा के विरुद्ध जिला पार्षदों ने बिगुल फूंका
बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला पार्षद अध्यक्षा सुनीता देवी के मनमानी पूर्ण कार्यशैली से खफा जिला पर्षदों ने मंगलवार को उनके विरुद्ध आर-पार की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया. विक्षुब्ध जिला पर्षदों ने जिला पार्षद अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए इस पर चर्चा के लिए शीघ्र सदन की बैठक बुलाने की मांग की है.
सदन के कुल 34 में से 20 सदस्यों के हस्ताक्षरित आवेदन सौंपते हुए विक्षुब्ध गुट ने जिला पार्षद अध्यक्ष से सदन का बहुमत खो देने के कारण शीघ्र विशेष बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने पर जोर दिया है.
विक्षुब्ध खेमे के सभी 20 जिला पर्षदों ने डीएम से मुलाकात कर न केवल संख्या बल व बहुमत का प्रदर्शन किया, बल्कि उनसे अनुरोध किया कि जिला पार्षद अध्यक्षा पर लगाये गये आरोपों के मद्देनजर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान के लिए शीघ्र सदन की बैठक बुलायी जाय. डीएम कुंदन कुमार ने उपस्थित सभी जिला पार्षदों से उनका मंतव्य लेकर इस मामले में शीघ्र विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
* विक्षुब्ध 20 पर्षद सदस्यों की सूची
शोभा देवी, नीलम कुमारी, रेणु देवी, दिलीप पासवान, अरविंद कुमार, अजय कुमार, मिथिलेश प्रसाद, सुधीर कुमार, विनोद सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, अजय कुमार (उपाध्यक्ष), पिंकी कुमारी, चंचला कुमारी, प्रविला देवी, गौरी शंकर विश्वकर्मा, मुन्नी देवी, कमलेश पासवान, सावित्री देवी, अभिलाषा देवी, मुन्नी देवी