15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगार हैं, तो नियोजन के लिए रहिए तैयार

बिहारशरीफ (नालंदा) : यदि आप बेरोजगार हैं, आइटीआइ किये हुए हैं या विद्युत कार्यो की आपको जानकारी है, तो नौकरी के लिए तैयार हो जाइए. विद्युत विभाग शीघ्र ही जिले में बड़े पैमाने पर ऐसे युवकों का नियोजन करने जा रहा है. यह नियोजन सीधे न होकर एजेंसी के माध्यम से होगा. इसके लिए विभाग […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : यदि आप बेरोजगार हैं, आइटीआइ किये हुए हैं या विद्युत कार्यो की आपको जानकारी है, तो नौकरी के लिए तैयार हो जाइए. विद्युत विभाग शीघ्र ही जिले में बड़े पैमाने पर ऐसे युवकों का नियोजन करने जा रहा है.

यह नियोजन सीधे न होकर एजेंसी के माध्यम से होगा. इसके लिए विभाग एजेंसियों का पैनल तैयार कर रहा है. इन एजेंसियों के माध्यम से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से आइटीआइ पास व इलेक्ट्रिक वर्क की जानकारी रखनेवाले बेरोजगार युवकों का नियोजन किया जायेगा. इलेक्ट्रिशियन ट्रेड पास आइटीआइ युवकों को ऑपरेटर के पद पर इलेक्ट्रिक वर्क के जानकार युवकों को खलासी पद पर बहाल किया जायेगा.

* 30 पावर स्टेशनों में कर्मियों की कमी
जिले में 30 पावर सब स्टेशन कार्यरत हैं. इन पावर सब स्टेशनों में कर्मियों की काफी कमी है. इसके कारण इन पावर सब स्टेशनों में तैनात कर्मियों को शिफ्टों में काम करना पड़ रहा है. एक-एक कर्मी दो से तीन शिफ्टों में कार्य करने को मजबूर हैं. कर्मियों की कमी के कारण किसी क्षेत्र में फॉल्ट होने पर उसे ठीक करने में काफी वक्त लग जाता है. इससे विभाग को उपभोक्ताओं के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रख कर पावर होल्डिंग कंपनी के स्थानीय अंचल कार्यालय द्वारा कर्मियों को बहाल करने की व्यवस्था की गयी है.

* आइटीआइ पास बनेंगे ऑपरेटर
बिहारशरीफ अंचल कार्यालय द्वारा जिले में 78 ऑपरेटरों की बहाली ली जायेगी. आइटीआइ पास युवक ऑपरेटर के पद पर बहाल किये जायेंगे. विभाग द्वारा उन्हें प्रतिमाह छह हजार रुपये मानदेय के रूप में भुगतान किये जायेंगे. यह नियुक्ति अस्थायी होगी, लेकिन कार्य अच्छा पाये जाने पर विभाग उनका कार्य अवधि में विस्तार करेगा.

* नॉन मैट्रिक बनेंगे खलासी
जिले में 54 खलासी की बहाली होगी. इसके लिए योग्यता की कोई आवश्यकता नहीं है. नॉन मैट्रिक भी इसके लिए बहाल हो सकेंगे, बशर्ते की उन्हें इलेक्ट्रिक वर्क की जानकारी होगी. खलासी पद पर बहाल कर्मी को प्रतिमाह पांच हजार रुपये मानदेय दिये जायेंगे. इन सभी की बहाली एजेंसी के माध्यम से होगी. बिहारशरीफ मंडल कार्यालय द्वारा इसके लिए एजेंसी का पैनल तैयार किया जा रहा है.

* विद्युत विभाग करेगा 78 ऑपरेटरों व 54 खलासी की बहाली
* एजेंसी के माध्यम से होगी नियुक्ति
* एजेंसियों का पैनल तैयार कर रहा विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें