मनिका : थाना क्षेत्र के जेरूआ गांव निवासी हीरामन सिंह ने पहली पत्नी सुगनी देवी से हुए पुत्र विकास सिंह (पांच वर्ष) की हत्या कर शव को औरंगा नदी में बहा दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी हीरामन सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. वहीं दूसरी आरोपी मानती देवी फरार है. थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
दूसरी पत्नी के उकसावे पर की हत्या : घटना का परदाफाश तब हुआ जब विकास के नहीं मिलने पर उसकी दादी सुकनी देवी ने घर में रोना-धोना शुरू कर दिया.
इसके बाद विकास के दादा राजेश सिंह ने अपने पुत्र हीरामन से विकास के बारे में पूछा. उसने विकास को उसकी नानी के घर सधवाडीह गांव पहुंचाने की बात कही. राजेश सिंह द्वारा सधवाडीह में पता करने पर भी विकास का पता नहीं चला. फिर ग्रामीणों ने हीरामन सिंह से कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया.
उसने बताया कि वह अपनी दूसरी पत्नी मानती देवी के कहने पर पहली पत्नी सुगनी देवी से हुए पुत्र विकास को ठग कर जंगल की ओर ले गया. पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी व शव को नदी में डाल दिया.
ग्रामीणों द्वारा शव को खोजने का काफी प्रयास किया गया, मगर शव नहीं मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने हीरामन सिंह को मनिका थाना के हवाले कर दिया. विकास के दादा राजेश सिंह ने अपने पुत्र हीरामन व उसकी पत्नी मानती देवी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.