शेखपुरा : शेखपुरा के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला तकनीकी विभागों के समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें बिजली विभाग को राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाने को कहा गया. वहीं बैठक से गायब लघु सिंचाई विभाग के कार्यक्रम अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
बैठक में जिला भर में 270 नये चापाकल गाड़ने का काम शीघ्र पूरा करने को कहा गया है. बैठक में सभी तकनीकी विभाग के प्रधान, अभियंता व अधिकारी मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव ने बताया कि लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता बैठक से लगातार गायब रहने को लेकर मुंगेर के जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा गया है.
बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि मीटरों की रीडिंग करें. 14870 मिनट में से 6540 को ही रीडिंग पिछले माह हो पायी थी. बैठक में शहरी विकास अभिकरण को कहा गया है कि नगर क्षेत्र के समाहरणालय व सदर अस्पताल के सामने लगाये गये स्ट्रीट लाइट को जलाया जाना सुनिश्चित करें. इसके अलावे जिला में नये 220 चापाकलों में से 70 को भी बरसात शुरू होने के पूर्व ही गाड़ देने का निर्देश दिया गया.
बैठक में जिले में चलाये जा रहे विकास कार्यो में विभिन्न विभागों को समन्वय स्थापित कर सभी लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा करने की सलाह दी गयी. वहीं विकास कार्यो में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किये जाने की सलाह भी बैठक में उपस्थित अधिकारियों तथा अभियंताओं को दी गयी.