14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो झाडू लगाने को भी मंत्री जी तैयार

इंदौर : मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि वह भाजपा आलाकमान के आदेश पर पार्टी कार्यालय में झाडू लगाने को भी तैयार हैं. कांग्रेस ने मौके का फायदा उठाते हुए विजयवर्गीय के इस बयान का मखौल उड़ाया है. उद्योग मंत्री ने यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘मैं अगला विधानसभा […]

इंदौर : मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि वह भाजपा आलाकमान के आदेश पर पार्टी कार्यालय में झाडू लगाने को भी तैयार हैं. कांग्रेस ने मौके का फायदा उठाते हुए विजयवर्गीय के इस बयान का मखौल उड़ाया है. उद्योग मंत्री ने यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘मैं अगला विधानसभा चुनाव लड़ूंगा या नहीं, यह मैं नहीं बल्कि मेरी पार्टी (भाजपा) तय करेगी. मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं. अगर भाजपा मुझसे कहेगी कि पार्टी कार्यालय की झाडू निकालो, तो मैं यह काम करने को भी तैयार हूं.’ विजयवर्गीय ने उन अटकलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बयान दिया, जिनमें कहा जा रहा है कि वह इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किसी ‘सुरक्षित’ सीट की तलाश में हैं.

विधानसभा में फिलहाल महू क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले 57 वर्षीय भाजपा नेता ने कहा, ‘मैं पार्टी की इच्छा के अनुरुप काम करता हूं. मैं किस विधानसभा क्षेत्र से अगला चुनाव लड़ूंगा, यह मेरी पार्टी तय करेगी. मैं भविष्य में लोकसभा चुनाव लडूंगा या नहीं, यह भी पार्टी ही तय करेगी.’ विजयवर्गीय ने यहां तक कहा कि अगर भाजपा आलाकमान उन्हें पार्षद पद के लिये चुनाव लड़ने का आदेश देता है, तो उन्हें इस पर भी कोई आपत्ति नहीं है.

उधर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘भाजपा आलाकमान के आदेश पर पार्टी कार्यालय की झाड़ू निकालने के लिये तैयार होने का विजयवर्गीय का बयान बेहद हास्यास्पद और उनके असल राजनीतिक चरित्र के एकदम विपरीत है.’ सलूजा ने आरोप लगाया, ‘विजयवर्गीय भाजपा के उन नेताओं में शामिल हैं, जो आलाकमान के आदेशों को हवा में उड़ाते हुए प्रदेश में अपनी समानांतर सत्ता और संगठन चलाने की कोशिश करते हैं.’ बहरहाल, पार्टी आलाकमान के आदेश पर झाडू तक निकालने के लिये तैयार होने का दावा करने वाले सियासी नेताओं में छत्तीसगढ़ कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चरणदास महंत भी शामिल हैं. महंत ने पिछले महीने कहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय की झाडू निकालने को तैयार हैं. उनके इस बयान को सियासी चापलूसी की तरह देखा गया और सोशल मीडिया पर भी इसकी खासी आलोचना हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें