नयी दिल्ली : जेट-एतिहाद सौदे पर कुछ सांसदों की आपत्ति के बीच नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने 2,058 करोड़ रपये के इस सौदे का यह कहते हुए आज बचाव किया कि इसके विरोध में राजनीति ज्यादा और सच्चाई कम है.
सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, यह बहुत महत्वपूर्ण सौदा है. नागर विमानन मंत्रालय में पहला बड़ा सौदा. एफडीआई के संदर्भ में यह इस साल किसी अन्य सौदे से भी बड़ा है और इसके कई आयाम हैं. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह राजनीति अधिक कर रहे हैं और तथ्यात्मक बातें कम.
जेट-एतिहाद सौदे पर सबसे पहले माकपा सांसद सीताराम येचुरी की अध्यक्षता वाली संसद की एक स्थायी समिति ने आपत्ति जताई जिसके बाद वरिष्ठ सांसदों जसवंत सिंह और दिनेश त्रिवेदी व जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्यन स्वामी ने भी आपत्तियां जतायी हैं.
इसके बाद प्रधानमंत्री ने नागर विमानन मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय एवं वित्त मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों को इन चिंताओं का उल्लेख करते हुए उन पर गौर करने को कहा है.
सांसदों व संसदीय समिति द्वारा उठायी गति आपत्तियों के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर सिंह ने कहा, यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मंत्रिमंडल इस पर चर्चा करे. यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मंत्रालय इस सौदे पर आपत्ति कर सकता है, सिंह ने कहा इसका सवाल ही नहीं उठता.
उन्होंने कहा, मुद्दा यह है कि यह राजनीति वाली बात है. वास्तव में चुनाव निकट आ रहे हैं और वे दिन-रात कभी इस मंत्री की तो कभी उस मंत्री की आलोचना कर रहे हैं. लेकिन मैं समझता हूं कि ऐसा करते समय उन्हें तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.