धनबाद: धनबाद तेली पाड़ा दुर्गा मंदिर में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को हटाने को लेकर बिल्डर व ग्रामीणों के बीच सोमवार को विवाद हो गया. झामुमो महानगर सचिव देबु महतो ने बताया कि उन्हें सूचना मिली तो वह तेलीपाड़ा पहुंचे.
बिल्डर वहां पर कई वर्षो से स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को हटवा रहा था. उन्होंने विरोध किया तो केस में फंसाने की धमकी दी गयी. महतो ने इसकी शिकायत पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी से की है.