17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को दवा दुकानदार पर शक

पटना सिटी: चौक स्थित हरिहर भवन के में रहनेवाले समाजसेवी विद्यापति द्विवेदी उर्फ बच्च बाबा की हत्या के मामले में पुलिस को शक है कि दवा दुकानदार रवि ने ही बाबा की गोली मार कर हत्या की है. घटना के बाद से आरोपित दुकानदार की दवा दुकान बंद है. वहीं रवि भी फरार है. पुलिस […]

पटना सिटी: चौक स्थित हरिहर भवन के में रहनेवाले समाजसेवी विद्यापति द्विवेदी उर्फ बच्च बाबा की हत्या के मामले में पुलिस को शक है कि दवा दुकानदार रवि ने ही बाबा की गोली मार कर हत्या की है. घटना के बाद से आरोपित दुकानदार की दवा दुकान बंद है. वहीं रवि भी फरार है. पुलिस गुरहट्टा स्थित उसके आवास पर लगातार छापेमारी कर रही है. बच्च बाबा हत्याकांड की परत दर परत सुलझाने में चौक थाना पुलिस जुटी हुई है. शनिवार को बाबा से मिलनेवालों में दवा दुकानदार रवि था. रवि से ही बाबा के कर्मचारी हनुमान झा की मुलाकात हुई थी.

इसके बाद से रवि बाबा के लिए जामुन लेकर आया. थोड़ी देर बाद ही बाबा खून से लथपथ कमरे में पाये गये. पुलिस ने जब खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा स्थित आवास पर छापेमारी की, तब वह गायब मिला. हत्या के पीछे की वजह क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज का कहना है कि रवि के पकड़े जाने के बाद ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझ जायेगी. पुलिस ने बताया कि फरार रवि आलमगंज पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार हुआ था. बाबा के जमीन पर ही उसने अशोक राजपथ पर दवा की दुकान खोल रखी थी. घर के लोग भी पुलिस को यह नहीं बता रहे हैं कि रवि कहां है.

वाराणसी गया शव
सोमवार को बच्च बाबा का बड़ा बेटा आलोक कनाडा व छोटा बेटा अनंत ऑस्ट्रेलिया से मां को लेकर पटना पहुंचा, इसके बाद गमगीन माहौल में बाबा के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी ले जाया गया. इधर प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने भी उनकी हत्या पर दुख जताया है.

उन्होंने हत्याकांड के उद्भेदन की मांग पुलिस से की. जबकि विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा घर पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार से मिले. इधर शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने गर्दन के पास सटा कर गोली मारी. जो मुंह के रास्ते बाहर निकली. पुलिस ने रविवार को कमरे में छानबीन के दौरान एक खोखा बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें