बाढ़: स्थानीय कचहरी चौक के पास सोमवार की देर शाम घात लगाये बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछा करते हुए मुक्तेश्वर पेट्रोल पंप के मालिक 45 वर्षीय मुकेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भेंटगांव रोड में भाग निकले. मिली जानकारी के अनुसार मुक्तेश्वर करीब आठ बजे शाम में पेट्रोल पंप के कारोबार को जांच कर पैदल अपने आवास जा रहे थे.
इसी बीच कचहरी चौक के पास घर से महज चंद फासले पर ही पीछे से सफेद अपाची पर सवार दो अपराधियों ने अंधेरे का लाभ उठाते हुए उनकी पीठ में गोली मार दी. इसके बाद वे नीचे गिर पड़े और उठने की कोशिश की, लेकिन उठ नहीं पाये. आसपास के लोग उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए कचहरी चौक को जाम किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने बदमाशों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया, तब जाम समाप्त कर दिया गया. भेदगांव रोड में पुलिस ने नकाबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना को लेकर नगर में दहशत कायम है.