औरंगाबाद (नगर) : जिला पर्षद में अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति पर अटकलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूत्रों का कहना है कि विरोधी खेमा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. विरोधी खेमे के ही एक जिला पर्षद सदस्य ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 21 जिला पार्षद एकजुट हैं.
जिला पर्षद में सत्ता परिवर्तन एक मात्र लक्ष्य है. उन्होंने दावा किया कि नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए कोई विवाद नहीं है. 21 जिला पार्षदों ने एक साथ मिल कर सत्ता परिवर्तन करने का संकल्प लिया है.
इस लक्ष्य की प्राप्ति के बाद रणनीति तैयार करने के लिए बैठक होगी. साथ ही सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया जायेगा. कोर कमेटी ही संभावित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नाम तय करेगी.