साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के नार्थ कॉलोनी निवासी राजेश हरि के नौ वर्षीय पुत्र विष्णु हरि उर्फ कुकू की मौत सोमवार की दोपहर गंगा में डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद विष्णु को गंगा घाट पर काफी खोजा गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
घटना के संबंध में मृतक विष्णु के पिता राजेश ने बताया कि विष्णु तीन चार दोस्तों के गंगा में स्नान करने गया था. स्नान करने के क्रम में वे गंगा में डूब गया. परिजनों व स्थानीय लोगों के द्वारा देर शाम तक विष्णु को ढूढ़ने का प्रयास जारी था. इधर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.