11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में की दोस्त की हत्या

मेदिनीनगर : शाहपुर के गुड्ड खान की हत्या उसके दोस्त वाहिद खान उर्फ वाहिद हुसैन ने की थी. पुलिस ने इस मामले का उदभेदन कर दिया है. गुड्ड की हत्या अनैतिक संबंध का प्रतिफल बताया जाता है. गुड्ड खान व वाहिद खान जिगरी दोस्त थे. प्रतिदिन मिलना-जुलना होता था. घर आने-जाने के क्रम में वाहिद […]

मेदिनीनगर : शाहपुर के गुड्ड खान की हत्या उसके दोस्त वाहिद खान उर्फ वाहिद हुसैन ने की थी. पुलिस ने इस मामले का उदभेदन कर दिया है. गुड्ड की हत्या अनैतिक संबंध का प्रतिफल बताया जाता है. गुड्ड खान व वाहिद खान जिगरी दोस्त थे.

प्रतिदिन मिलना-जुलना होता था. घर आने-जाने के क्रम में वाहिद की नजदीकी गुड्ड खान की पत्नी से बढ़ी थी और यही हत्या का कारण बना. पुलिस ने मामले का उदभेदन करते हुए आरोपी वाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक (वन) मुकेश कुमार महतो ने बताया कि एसपी एनके सिंह के निर्देश के आलोक में इस मामले की गहन छानबीन की गयी थी.

मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर इस पूरे मामले का उदभेदन हुआ. पकड़े जाने के बाद वाहिद ने यह स्वीकार किया कि उसने ही गला दबा कर गुड्ड की हत्या की थी. क्योंकि वह गुड्ड की पत्नी के साथ शादी करना चाहता था. छह मई को रात करीब 8.15 बजे गुड्ड खान के मोबाइल नंबर 9199946148 पर अंतिम कॉल 8521098022 से आया था.

कॉल आने के बाद वह अपनी पत्नी कमरू निशा से यह कह कर निकला था कि दोस्त का फोन है, वह मिल कर वापस आ रहा है. लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
मृतक की पत्नी के बचाव में गया थाना : चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर के नयी मुहल्ले के गुड्ड खान की हत्या छह मई को हुई थी.

सात मई की सुबह उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मृतक कि पत्नी कमरू निशा के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामला संदेहास्पद था, इसलिए शक की सूई उसकी पत्नी की तरफ भी घूम रही थी. तब कमरू निशा के बचाव में वाहिद उस दिन थाना भी गया था.

पुलिस उपाधीक्षक मुकेश महतो ने बताया कि जब कॉल डिटेल के आधार पर वाहिद को पकड़ा गया तब उसने सारे मामले को बताया. उसने बताया कि उस दिन गुड्ड नशे में था, इसलिए उसने आसानी से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद घर लौट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें