गुमला : सिसई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़ी चीता गिरोह के सबजोनल कमांडर रामावतार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में एसपी राकेश बंसल ने दी.
पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक मैगजीन, नौ जिंदा गोली, एक मोबाइल बरामद किया है. एसपी ने जानकारी दी कि गुमला, सिमडेगा व छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में उसके खिलाफ कुल 16 मामले दर्ज हैं.
इसमें हत्या से संबंधित छह मामले, रंगदारी, अपहरण व डकैती के मामले दर्ज है. एसपी ने बताया कि रामावतार ने लेवी के रुप में दस लाख से अधिक की राशि की वसूली की है. वह संगठन में 2008 में शामिल हुआ था.
सिसई प्रखंड के बीएन जालान कॉलेज का इंटर का छात्र था. एसपी ने इस छापामारी दल में शामिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, भोलानाथ पांडेय, भगवान गौड़, राजेश झा, राजकुमार सिंह, सलाम खान, विवेक कुमार, राजेश, जाफर सहित अन्य पुलिसकर्मियों को
दो-दो हजार रुपया नकद देकर पुरस्कृत किया.