10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराना बाजार चेंबर चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ी

धनबाद: पुराना बाजार चेंबर की चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर अजय नारायण लाल व भीखू अग्रवाल ने नामांकन भरा. अब दोनों पदाधिकारी के बीच सीधा मुकाबला होगा. 471 मतदाता अध्यक्ष के ताज का फैसला करेंगे. चुनाव 10 जुलाई को होगा. सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक […]

धनबाद: पुराना बाजार चेंबर की चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर अजय नारायण लाल व भीखू अग्रवाल ने नामांकन भरा. अब दोनों पदाधिकारी के बीच सीधा मुकाबला होगा.

471 मतदाता अध्यक्ष के ताज का फैसला करेंगे. चुनाव 10 जुलाई को होगा. सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग व साढ़े तीन बजे से वोटों की गिनती होगी. उसी दिन विजयी उम्मीदवारों की घोषणा व प्रमाण पत्र दिया जायेगा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया आज पूरी हो गयी. दो ही उम्मीदवार मैदान में हैं. एक को नामांकन वापसी व दो जुलाई को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जायेगी.

सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर अब भी उलझन : सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर अब भी उलझन बनी हुई है. आम सभा में सर्वसम्मति से सचिव पद पर मो सोहराब व कोषाध्यक्ष पद पर दीपक ठक्कर पहले ही निर्वाचित हो चुके हैं. हालांकि दोनों पदाधिकारियों के इस्तीफा की बात सामने आने के बाद चुनावी गणित गड़बड़ा गया था. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल को चुनाव की तिथि 26 जून से बढ़ा कर सात जुलाई फिर 10 जुलाई करनी पड़ी. इस संबंध में सचिव मो सोहराब का कहना है कि इस्तीफा तो दे दिया गया है. चेंबर के संरक्षक मंडली इसका निर्णय लेंगे. पुराना बाजार चेंबर के सक्रिय सदस्य के रूप में रेलवे द्वारा प्रस्तावित रोड के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें