धनबाद: चर्चित सीरियल ‘वीरा’ की अपनी हर्षिता ओझा दुर्गा पूजा में हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले अपने दादा-दादी से मिलने धनबाद आयेगी. वह अपने नाना-नानी से मिलने डाल्टेनगंज आयी है. यहीं से दो जुलाई को वापस मुंबई चली जायेगी.
दूरभाष पर हर्षिता ने बताया कि उसके नानाजी की तबीयत बहुत खराब थी. इसलिए वह अपनी मम्मी रीमा ओझा और पापा संजय ओझा के साथ आयी है. शूटिंग का शेड्यूल तय होने के कारण धनबाद अपने दादाजी अरविंद ओझा से मिलने नहीं जा सकी. दुर्गा पूजा में अपने दादा-दादी से मिलने जरूर आयेगी.
13 को स्पेशल प्रोग्राम : स्टार प्लस 13 जुलाई को स्पेशल कार्यक्रम रात आठ बजे दिखायेगा. उस एपीसोड में अपनी वीरा एक्टिंग तो करेगी ही डांस भी करेंगी. उसी दिन स्टार प्लस से मिलने वाले पुरस्कार का कार्यक्रम भी दिखायेगा.
चौथे नंबर पर है सीरियल वीरा : स्टार प्लस पर रात दस बजे से प्रसारित सीरियल वीरा बड़ों ही नहीं बच्चों में भी लोकप्रिय होता जा रहा है. टीआरपी के मामले में सीरियल चौथे नंबर पर है. पहले नंबर पर दीया और बाती है.