10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू सिंह से रिमांड अवधि में तीसरे दिन भी हुई पूछताछ

देवघर: रिमांड अवधि में डबल मर्डर मिस्ट्री (रोशनी व रश्मि रेप-हत्याकांड) के आरोपित सोनू सिंह से सीआइडी की टीम ने तीसरे दिन भी पूछताछ की. हालांकि रिमांड अवधि में सोनू मुंह नहीं खोल रहा था. इस वजह से मामले में सीआइडी टीम को कोई विशेष सुराग हाथ नहीं लग पाया है. इसके अलावे सीआइडी टीम […]

देवघर: रिमांड अवधि में डबल मर्डर मिस्ट्री (रोशनी व रश्मि रेप-हत्याकांड) के आरोपित सोनू सिंह से सीआइडी की टीम ने तीसरे दिन भी पूछताछ की. हालांकि रिमांड अवधि में सोनू मुंह नहीं खोल रहा था. इस वजह से मामले में सीआइडी टीम को कोई विशेष सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

इसके अलावे सीआइडी टीम के अधिकारियों ने सुधीर के क्वार्टर के समीप रहनेवाली महिला जवान संगीता भगत सहित आसपास के कई लोगों से पूछताछ की है. पूछताछ में सीआइडी टीम को क्या पता चला, इसकी जानकारी देने से अधिकारी कतरा रहे हैं. उधर, सीआइडी आइजी अनुराग गुप्ता भी शनिवार रात को मुख्यालय लौट गये.

यहां कांड के आइओ सीआइडी डीएसपी रामनरेश कुंवर सहित अनुसंधान टीम के इंस्पेक्टर प्रदीप भैया व अन्य मामले की गहन पड़ताल में जुटे हैं. सीआइडी अधिकारियों को अब तक ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है. स्थानीय सीआइडी के अधिकारी भी मामले के अनुसंधान में सहयोग कर रहे हैं. सीआइडी टीम के अनुसार अनुसंधान की दिशा सही है. बहुत जल्द मामले में सफलता मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें